देहरादून।
सितारगंज नैशनल हाइवे 125 पर सिसई खेड़ा गांव के पास खटीमा से किच्छा जा रही सवारियों से भरी बस कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक में जा भिड़ी जिससे बस में सवार यात्रियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छः सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से खटीमा व सितारगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा जँहा पर उनका उपचार चल रहा है और बस व ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है सूचना पर एस डी एम सितारगंज तुषार सैनी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ।