उत्तराखंड। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया है केंद्र सरकार ने आयुष्मान क्लेम सेटलमेंट और डेली क्विक ऑडिट सिस्टम के सफल क्रियान्वयन के क्षेत्र में उत्तराखंड को इस राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा है___आपको बता दें कि उत्तराखंड में आयुष्मान योजना कार्ड धारकों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज देने के लिए 248 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है जिसमें 102 सरकारी जबकि 146 निजी अस्पताल शामिल है राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने क्लेम भुगतान करने के लिए 15 दिन के मानक को निर्धारित किया है जिसके सापेक्ष उत्तराखंड में 7 दिनों के भीतर ही इलाज कर रहे अस्पतालों को क्लेम का भुगतान किया जा रहा है जिसका क्लेम ऑडिट भी समय पर किया जाता है__ उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड मिलने पर सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में आयुष्मान के जरिए जो भी अस्पताल इलाज मुहया कर रहे हैं उनको उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग समय पर भुगतान कर रहा है जिसके कारण कई नए अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करना शुरू कर दिया है।
Related Articles
विश्व प्रशिद्ध नैनी झील में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, पर्यटन नगरी में मचा हड़कम्प।
March 29, 2022
Dehradun: फ्री में चाऊमीन-माेमो नहीं दिए तो धारदार हथियार से किया हमला, हिंदू-मुस्लिम संगठन आमने-सामन
June 12, 2023
Check Also
Close