देहरादून।
धामी सरकार को अस्थिर करने के लिए षड्यंत्र सुरु हो गया है जँहा एक ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कमीशन खोरी के मामले को उठाकर सरकार को असहज करने का काम किया वंही अब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यो, अधिकारियो और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, उत्तराखंड को ज़ब स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया गया था तो इसका नंबर 99 था लेकिन केवल 3 साल में ही इसका नंबर 9 पर आ गया इतना अच्छा काम हुआ।
सुनिए त्रिवेन्द्र का बयान।
लेकिन अब ऐसा क्या हो रहा है कि इसके निर्माण कार्यों पर सवाल उठ रहें है , उनके अनुसार अब कार्यों में गड़बड़ी सी लगती है इसके साथ ही त्रिवेन्द्र ने कहा स्मार्ट सिटी के जितने भी ceo रहे है वो सभी अपने कार्यकाल से पहले वाले पर अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे है मुझे ये समझ मे नही आ रहा है कि सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी के सीईओ को बार बार क्यो हटाया जा रहा है इससे भी कार्य बाधित हो रहा है और मुझे तो लगता है जिस उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी के निर्माण का सपना देखते हुए देहरादून को इसमे शामिल किया था वो इन हालातो में पूरा होते हुए नही दिख रहा है।