उत्तराखंड
2022 में इन 6 हादसों से दहला उत्तराखंड, चली गई सैकड़ों लोगों की जान, सुर्खियों में रहा केदारनाथ
उत्तराखंड में वर्ष 2022 में हुए ये छह दर्दनाक हादसे देशभर के लोगों की जुबां पर रहे। इन हादसों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना हो गया पौड़ी में बरात की बस खाई में गिरना। हालात देख हर किसी की आंखें नम थीं।वहीं, उत्तरकाशी में दो दर्दनाक दुर्घटनाओं में 53 लोगों की मौत ने सबको झकरोर दिया। उधर, शराब कांड में 13 लोगों की जान चली गई तो मालदेवता और टिहरी जिले में बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई। साल तो बीत जाएगा, लेकिन ये हादसे शायद ही कोई भुला पाए…
हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात यात्रियों की मौत