देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों भर्ती घोटाले का मामला जोरों शोरों से चल रहा है जहां एक और स्नातक स्तरीय परीक्षा के साथ ही तमाम भर्तियों में बरती गई धांधली की जांच की जा रही है। तो वहीं, दूसरी ओर विधानसभा में बैक डोर से की गई भर्तियों की भी जांच गठित विशेषज्ञ समिति कर रही है। हालांकि, अभी तक विशेषज्ञ समिति ने जांच की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपी है। लेकिन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी यह मंशा पहले से ही रही है और अपनी मंशा को विधानसभा अध्यक्ष को बता चुके हैं कि जो भी दोषी है या फिर जो भी भर्तियां नियम विरुद्ध हुई है उन सभी भर्तियों को निरस्त किया जाना चाहिए।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री