केदारनाथ की यात्रा के लिए 15 जून तक नए पंजीकरण पर रोक, मौसम को CM Dhami ने की अपील
केदारनाथ में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन नए पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बढ़ा दी है।
केदारनाथ धाम में लगातार श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मौसम खराब होने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ यात्रा पंजीकरण पर 15 जून तक के लिए रोक लगा दी गई है। बता दें कि पहले ये रोक तीन जून तक के लिए लगाई गई थी। जिसे कि अब बढ़ा दिया गया है।
बाबा केदार के धाम केदारनाथ में ठहरने की सीमित संख्या है। लेकिन इससे कई गुणा अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। क्षमता से अधिक यात्री पहुंचने के कारण नए पंजीकरण पर रोक लगानी पड़ी।
16 जून के बाद कर सकेंगे पंजीकरण
केदारनाथ की यात्रा के लिए यात्री 15 जून के बाद ही पंजीकरण कर सकेंगे। चारधाम यात्रा में इस बार मौसम की चुनौतियां सामने आ रही हैं। यात्रा शुरू होने के बाद से ही मौसम खराब बना हुआ है। लेकिन आस्था खराब मौसम पर भी भारी पड़ रही है।
चारधाम के लिए अब तक पंजीकरण 38.87 लाख पार
चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों का उत्साह दिन पर दिन बढ़ रहा है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 38.87 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
जिसमें से सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए 13.16 लाख हुए हैं। बद्रीनाथ धाम के लिए 11.51 लाख पंजीकरण हुए हैं। जबकि केदारनाथ धाम में अब तक 6.46 लाख और बद्रीनाथ में 5.24 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।
सीएम धामी ने की अपील
चारधाम में मौसम खराब बना हुआ है। अचानक मौसम बदल रहा है और बीच-बीच में बारिश व बर्फबारी हो रही है। । ऐसे में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही यात्रा शुरू करें।
इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि यात्रियों को कहीं परेशानी होगी तो यात्रा के संचालन में लगे लोगों को भी दिक्कत होगी। सरकार का प्रयास है कि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सुरक्षित हो।