आखिरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो ही गए हैं। आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं ने उनका स्वागत किया बता दें कि हरक पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगने के बाद भाजपा से उन्हें छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। हरक को विगत रविवार को भाजपा से निकाला गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक टिकट की शर्त पर हरक की कांग्रेस में वापसी हुई है। पार्टी से या तो हरक सिंह रावत को या फिर उनकी बहू को टिकट मिल सकता है। हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है। गौरतलब है कि रविवार को बीजेपी ने हरक सिंह रावत के बगावती तेवरों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रावत को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। इससे पहले भाजपा की उत्तराखंड इकाई की कोर ग्रुप बैठक के दौरान हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए थे।
Check Also
Close