देहरादून।
उत्तराखंड में 3 तारीख से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर पिछले दिनों पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया था जिसमें तमाम जगह शौचालयों में साफ सफाई की अवस्था पाई गई थी जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। वंही यात्रा सुरु होने से ठीक पहले आज सतपाल महाराज ने एक बार फिर से सभी विभागों को यात्रा के दौरान अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए साथ ही किसी भी श्रद्धालु को यात्रा के दौरान दिक्कत ना हो इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें चारों धामों की सेवा करने का मौका मिला है इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए सभी को अपनी जिम्मेदारी का अतिथि देवो भव की भावना से निर्वहन करना चाहिए साथ ही महाराज ने कहा किसी भी यात्री को अगर कोई दिक्कत होती है और वो यात्रा से जुड़े अधिकारी कर्मचारी को फोन करता है तो उसका फोन उठा कर उसकी समस्या का समाधान करें यदि किसी कारण बस फोन नही उठा पाते है तो बैक कॉल करें इसके साथ ही दर्शन करने के दौरान श्रद्धालुओं व उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करें ताकि लम्बी लाईनों में लगे बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो साथ ही यात्रा रूट अगर किसी कारण बस बाधित होता है तो उस जल्दी से जल्दी खुलवाने के लिए सभी सम्बंधित जिलाधिकारी अपनी ओर से व्यवस्था सुनिष्चित करें।
बाइट– सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री