

देहरादून।।
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की आज घोषणा कर दी है , इसबार जँहा एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है । ये रही नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट
1.सिद्धार्थ अग्रवाल -देहरादून महानगर
2. देहरादून ग्रामीण – मीता सिंह, – (एस सी)
3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष
4.चम्पावत -गोविन्द सावंत
5.ऋषिकेश-राजेन्द्र तड़ियाल
6.कोटद्वार -राज गौरव नोटियाल।
7.उत्तर काशी- नागेंद्र चौहान
8. पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
9.अल्मोड़ा -महेश नयाल
10. बागेश्वर- श्रीमती बंसती बीना देव
11. टिहरी -उदय रावत
12-पौढ़ी – कमल किशोर रावत
13.रुद्रप्रयाग -भारत भूषण भट्ट
14. चमोली- गजपाल वर्तवाल
15.रुद्रपुर -कमल जिन्दल
16- हरिद्वार – आशुतोष शर्मा
17-रूड़की- डॉ मधु सिंह
18-काशीपुर-मनोज पाल(ओबीसी)
19. रानीखेत- घोषणा टली(प्रतीक्षा रत )
देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है वंही देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एकबार फिर संगठन ने मौका दिया है इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।