जोशीमठ जमीन धंसने के मामले में संघर्ष समिति का बड़ा फैसला, वापस लिया 107 दिन पुराना आंदोलन
चमोली जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ‘जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति’ ने गुरुवार को अपना 107 दिन पुराना आंदोलन स्थगित कर दिया. संघर्ष समिति के संयोजक| लंबे समय से आंदोलन कर रही ‘जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति’ ने अपना आंदोलन अस्थायी रूप से वापस ले लिया है. अपनी मांगों पर गौर करने के जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद समिति ने गुरुवार को अपना 107 दिवसीय आंदोलन को अस्थायी रूप से वापस लेने का फैसला किया. समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि अगले 20 दिनों तक कोई आंदोलन नहीं होगा.
लिखित आश्वासन के बाद वापस लिया आंदोलन
सती ही वह शख्स थे जिन्होंने सबसे पहले जोशीमठ में जमीन धंसने का मुद्दा उठाया था. सती ने कहा कि समिति की 11 सूत्रीय मांगों की सूची पर गौर करने के लिए जोशीमठ अनुविभागीय मजिस्ट्रेट के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को फिलहाल के लिए वापस लेने का निर्णय लिया गया है| उन्होंने कहा कि 11 मई को समिति प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी|