उत्तराखंडदेशमनोरंजन

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर देहरादून में आयोजित legends क्रिकेट मैच मे एन्ट्री हुई फ्री जाने क्या रहेगी शर्त।

देहरादून।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले दुनियाभर के legends क्रिकेट खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से खेल प्रेमियों के लिए आई है बड़ी खबर । इसके आयोजकों ने घोषणा करते हुए कहा कि Road Safety Awareness के नाम पर आयोजित हो रही इस सीरीज में India legends वाले मैच छोड़कर बाकी सभी मैचों में दर्शकों के लिए Entry Free कर दी है। लिहाज़ अब आप बिना किसी पास और टिकट के ब्रायन लारा-ब्रेट ली जैसे सितारों को खेलते हुए देख सकेंगे । बस इतना ध्यान रखना है कि उनका मैच India Legends से नहीं हो। हाँ सचिन तेन्दुलकर व अन्य भारतीय धुरंधरों को खेलता देखने के लिए टिकट खरीदने ही होंगे । हालांकि अब इसके लिए भी कोशिश करना बेकार होगा क्योंकि आयोजकों ने जानकरी दी है कि भारतीय टीम के मैचों के सभी टिकट बिक गए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button