

देहरादून।
मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने मौषम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने बताया 14 व 15 सितंबर को प्रदेश में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है जिसमे कंही कंही भारी बारिश भी हो सकती है जिसको देखते हुए मौषम विभाग की ओर से इन दिनों में मौषम का एलो अलर्ट किया गया है वंही 16 व 17 को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है जिसमे खास तौर पर कुमाऊँ मण्डल में व उससे लगे हुए गढ़वाल मण्डल के जिलों में भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है जिसको देखते हुए इन दोनों दिनों के लिए RedAlert घोषित है।
साथ ही मौषम निदशक ने आम लोगो से भी बचाव रखने की अपील करते हुए कहा जो लोग नदियों के किनारे रह रहे है वो लोग इन दिनों सुरक्षित स्थानों में रहे क्योंकि ज्यादातर बारिश रात के समय हो रही है इसलिए जान जोखिम में डालने से बचे और लेंसलाइड जोन में रहने वाले लोग भी इन दिनों सुरक्षित स्थान पर ही रहे । इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में मौषम का आनन्द उठाने वाले शैलानी व अन्य लोग भी पहाड़ो की यात्रा करने से बचे।