बड़ी खबर- उत्तराखंड में एनकाउंटर की सच्चाई ,सरकार के बड़बोले दायित्वधारी वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताई।


देहरादून।।
उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास डाबर बीते रोज एक सिक्ख परिवार के घर किसी मामले के सम्बन्ध में बात करने पहुँचे थे जिसका एक वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे नेता जी एक व्यक्ति को सरकार की धमक दिखाते हुए कह रहे है कि उत्तराखंड में हमने व हमारे मुख्यमंत्री ने एनकाउंटर की नीति बनाई है कि कोई भी अपराधी हो उसे प्रदेश में रहने नही दिया जाएगा फिर चांहे उसका मामला कोर्ट में बिचारधीन चल रहा हो या उसे कोर्ट ने अपराधी सिद्ध किया हो ऐसे किसी भी व्यक्ति को प्रदेश में रहने का हक नही है हमारी पुलिस उसे प्रदेश के बाहर छोड़कर आएगी अगर फिर भी वह नही गया तो गोली मार कर भगाएगी ।सुनिए बड़बोले नेता जी का वायरल वीडियो
इस दौरान नेता जी अपने साथ सम्बंधित थाना क्षेत्र का फोर्स भी लेकर पहुँचे थे जिस व्यक्ति से आराम से कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे है उसी को गिरफ्तार करवाकर प्रदेश के बाहर छुड़वाने की बात कर रहे है ।
जबकि वह व्यक्ति यह कह रहा है कि मैं ड्रग्स ले मामले में जेल गया था लेकिन वर्तमान में कोर्ट ने हमें वेल पर रिहा किया है मामला बिचारधीन है मेरा घर है मैं बिजली का बिल भरता हूँ, पानी का बिल भरता हूँ…उसपर नेता जी ने कहा अभी आपका बिजली ला कनेक्शन और पानी का कनेक्शन कटवा देते है।
यह है उत्तराखंड सरकार और सरकार के वरिष्ठ नेता जी इस तरह से गुण्डागर्दी करते हुए नजर आ रहे है क्या ऐसे बड़बोले नेताओं पर भी सरकार कार्यवाई करेगी?