देहरादून: बीजेपी हाईकमान के राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें उत्तराखंड से भी राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम तय कर दिया है. डॉ कल्पना सैनी के नाम पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है. आज बीजेपी हाईकमान में अलग-अलग राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की. जिसमें उत्तराखंड से डॉ कल्पना सैनी को चुना गया है.बता दें 4 जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीटों में से एक सीट उत्तराखंड से भी है. इस बार उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए डॉ कल्पना सैनी को चुना गया है. बीजेपी के पास राज्यसभा भेजे जाने के लिए नामों की लंबी फेहरिस्त थी, जिसमें से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगाई गई है.
जानिए कौन है उत्त्तराखण्ड से बीजेपी की राज्यसभा प्रत्याशी।
डॉ कल्पना सैनी (जन्म 1 अक्टूबर 1959) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) [2] से संबंधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो वर्तमान में उत्तराखंड सरकार के पिछड़े आयोग [3] के अध्यक्ष के रूप में कार्य करती हैं। उसने पहले नेशनल फर्टिलाइजर्स [4] निदेशक और रुड़की [5] ( उत्तराखंड ) के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, इससे पहले वह उत्तराखंड राज्य के राज्य सचिव, उत्तराखंड राज्य परिषद के राज्य अध्यक्ष 2003 से 2005 तक। उन्होंने दुर्गा वाहिनी, रुड़की उत्तराखंड के महासचिव और सेवाभारती मातृ मंडल, रुड़की के अध्यक्ष और भाजपा के पार्षद, 1995-2000 के रूप में भी कार्य किया है। वह भाजपा, विहिप और योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर में कई वरिष्ठ पद पर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक व्याख्याता के रूप में की और 1987 से गांधी महिला विद्यालय में प्राचार्य के रूप में कार्य किया और भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने के लिए हिंदुत्व संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों का उपयोग किया।