देहरादून।
उत्त्तराखण्ड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब बीजेपी शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है जिसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सह प्रभारी रेखा वर्मा व तमाम पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में तमाम विषयों पर चर्चा हुई जिस के संबंध में प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मिले जनाधार को देखते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम के जरिए एक संदेश दिया जाए जिसमें सभी वर्गों को आमंत्रित किया जाए जिसके लिए रूपरेखा तैयार की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के लोक कलाकार बुद्धिजीवी वर्ग साहित्यकार पत्रकार, व सैनिको के साथ ही क्षेत्रीय परिधान की झलक दिखाई दे इसके साथ ही बाहरी राज्यो से आने वाले पार्टी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए साथ ही विपक्षी पार्टियों के सम्मानित नेताओं व आंदोलनकारियों को भी न्योता दिया जाए ।
बाइट–विनोद सुयाल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
वहीं शापथ ग्रहण के कार्यक्रम कँहा और कब होगा इस सम्बन्ध में सुयाल ने बताया कि होली की वजह से कुछ विलम्ब हुआ है संभवतः 20 मार्च से 21 मार्च तक शापथ ग्रहण का कार्यक्रम किया जा सकता है।