

देहरादून।।
20 मार्च को बिहार राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में देश के सभी राज्यो में बिहार दिवस मनाने का फैसला लिया है जिसके लिए उत्तराखंड में इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्व विधायक राजेश शुक्ल को दी गयी है जिसके सम्वन्ध में राजेश शुक्ला ने बताया इस कार्यक्रम में केन्द्र के द्वारा बिहार के एमएलसी देवेश कुमार को प्रभारी व श प्रभारी के रूप में दुर्गेश जी को भेज गया है है । सुनिए कार्यक्रम संयोजक का बयान
साथ ही राजेश शुक्ला ने कहा पहले इस तरह के कार्यक्रमों की सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती थी जिसको इसबार हमारी पार्टी ने विधिवत मनाने का निर्णय लिया जिसका मुख्य उद्देश्य है बिहार के लोग जिस प्रदेश में रह रहे है चांहे वह किसी काम के लिए यंहा पर हो या सरकारी गैर सरकारी नोकरी कर रहे हो या मजदूरी कर रहे हो उन्हके अन्दर बिहार राज्य व जिस राज्य में रह रहे है उस राज्य से समन्व स्थापित कैसे करे जिससे हमारी पार्टी की जो विचारधारा है एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा हो सके इसके लिए बिहार के होने वाले विभिन्न त्योहारों के सम्बंध में चर्चा करेंगे, पत्रकारों के साथ चर्चा करेंगे, स्नेह मिलन के कार्यक्रम है व इंफ्लून्सर के साथ चर्चा के कार्यक्रम तय किये गए है।