बीजेपी विधायक अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायकों के षड्यंत्र का हो रहे शिकार सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, क्या धामी सरकार इसका भी लेगी संज्ञान।
उत्तराखंड, देहरादून।
उत्तराखंड की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है …जब से सदन में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सरकार को षड्यंत्र के तहत 500 करोड़ खर्च कर बदलने वाला बयान दिया तबसे सत्ताधारी पार्टी के पूर्व सीएम हो या विपक्षी पार्टी के पूर्व सीएम हरदा हो सभी इस बयान की जांच की माँग कर रहे है। मुख्यमंत्री धामी भी अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करने की बात कह चुके है जब सरकार अपनी कुर्सी बचाने को लेकर षडयंत्रकारियो की खोजबीन करने में जुटी हुई है वंही दूसरी ओर धामी सरकार के पुरोला विधायक दुर्गेशश्वर लाल को बदनाम करने का षड्यंत्र उनकी ही पार्टी के पूर्व विधायक व मौजूद सरकार में दायित्वधारी व पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है।
हालाँकि विधायक दुर्गेशश्वर लाल इन दिनों जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के मैनेजमेंट के लिए जम्मू कश्मीर में है उन्होंने वंही से अपने फेसबुक पेज से लाईव करते हुए जँहा अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी व पूर्व प्रतिनिधि पर फर्जी पत्र वायरल करने का आरोप लगाते हुए कहा पिछले 10 वर्षों में जो पुरोला विधानसभा से विधायक रहे है उन्होंने क्षेत्र के विकास में अपना क्या योगदान दिया है उसको जनता के बीच उजागर करे उसके बाद हमें बदनाम करने का काम करे …इसके साथ ही दुर्गेशश्वर लाल ने पूर्व विधायकों पर जमीन खरीद फरोख्त समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए संगठन व सरकार से संज्ञान लेने की बात कही।
बीजेपी विधायक के ऐसे समय पर आए षडयंत्रकारियों से सम्बंधित बयान ने सदन में दिए गए सरकार बदलने वाले बयान को और धार दे दी है, जिससे इस लगता है कि सरकार और संगठन में सबकुछ ठीक नही चल रहा है।