उत्तराखंड देहरादून।
चुनाव की घोषणा होते ही आता हूं देवभूमि: शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चुनाव आचारसंहिता लागू होने के बाद योग नगरी ऋषिकेश पहुँचे उनके देवभूमि आगमन पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया और होने वाले चुनाव में विजय के लिए अग्रिम बधाई दी इस मौके पर चौहान ने कहा कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां संत समाज का आशीर्वाद लेते हैं इस पर वित्त मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड को महत्वत्ता देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री डॉ अग्रवाल को चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया।
यँहा आपको बतादें कि आज शिवराज सिंह चौहान परमार्थ निकेतन में ही रात्रि विश्राम करेंगे और स्वामी चिदानन्द मुनि से आशीर्वाद लेकर आगामी चुनावी रण का संखनाद करेंगे।