देहरादून
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और राज्य सरकार पर सेना जवानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है जिस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कॉंग्रेस हमेशा सैनिकों का अपमान करती और अत्याधुनिक हथियारों व साजो सामान की जरूरत को हाशिये पर रखती आयी है। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी सेना एवं सौनिको का सम्मान नही किया। 1997 से पूर्व जब सीमा पर हमारे वीर जवान शहीद होते थे तो कांग्रेस सरकार काला बक्सा, काला कम्बल और पाँच पैसे का पोस्ट कार्ड भेजकर सैनिक परिवारों को सूचित कर देती थी कि आपका बेटा शहीद हो गया है। जबकि भाजपा की अटल सरकार ने न केवल पहली बार देश के शहीद सैनिको के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनकी मातृभूमि तक पहुंचाने का कार्य किया साथ ही प्रभावित परिवारों की चिंता करते हुए समुचित आर्थिक व अन्य मदद की गौरवशाली परंपरा शुरू की।