उत्तराखंडदेशराजनीति

उत्तराखंड को जी 20 के कार्यक्रम मिलने पर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार एक धरती एक परिवार एक भविष्य की थीम को बताया कार्यक्रम का आधार।

देहरादून।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर कल से चल रही बैठकों में जहां एक और सरकार व संगठन में सामंजस्य स्थापित करने व संगठन के विस्तार व आगामी कार्यक्रमों को लेकर के चर्चा हुई वही भारत को मिली जी-20 कार्यक्रम कराने की मेजबानी को लेकर भी चर्चा हुई।

इस संबंध में बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद रेखा वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है जी 20 कार्यक्रम की मेजबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली है … प्रधानमंत्री ने भारत के 56 स्थानों को चयनित किया है 200 बैठकें करने का निर्णय लिया है जिसमें उत्तराखंड में भी दो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके लिए योग नगरी ऋषिकेष को चुना गया है जिसे भव्य बनाने के लिए संगठन स्तर पर वृहद तैयारियां की जाएगी इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास यँहा की भेषभूषा यँहा के परिधान यँहा के उत्पाद यँहा की सरकार द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यो के साथ साथ विकास की दृष्टि से यँहा की संभावनाओं को केन्द्र में रख कर चर्चा होगी ।

*रेखा वर्मा, प्रदेश सह प्रभारी बीजेपी उत्तराखंड।*

इसके साथ ही रेखा वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम *एक धरती एक परिवार एक भविष्य* की थीम पर आधारित है इसमे कोविड के कारण हुई दिक्कतों, वैश्विक आर्थिक संकट, कर्ज से संकट, जलवायु से संकट आदि विषयों को लिया गया है ….जिन राज्यो में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे उन राज्यों का कल्चर , संस्कार, इतिहास, को 20 देशों से आने वाले डेलिगेशन के सामने प्रदर्शित किया जाएगा आने वाले देशों तक हमारा कल्चर पहुँचेगे इसलिए हम कह सकते है कि हम अपने आप को प्रजेन्ट करने जा रहे है ।

*रेखा वर्मा , सांसद व प्रदेश सह प्रभारी भाजपा उत्तराखंड*

साथ ही रेखा वर्मा ने अन्य देशों में हुए इस तरह के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कहा पिछले दिनों अन्य देशों में भी जी20 कार्यक्रमो का आयोजन किया गया था जिसमें आम लोगों को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया और जो कार्यक्रम किये गए उन्हें अपनी सुबिधा के अनुसार एक दो स्थानों पर किया गया जिसमें आम लोगो से सम्बन्धी कोई कार्यक्रम नही किया गया लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों को चयनित किया इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जिसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं और ऋषिकेश में होने वाले कार्यक्रम को वेहतर करने को लेकर तैयारियां कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button