उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आयी दैवीय आपदा से हुई क्षति के आकलन एवं राहत कार्यो में सहयोग के सम्बन्ध में आपदा प्रभावित जनपदों के लिए उत्तराखंड बीजेपी द्वारा जिलाबार गठित समिति के द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है ।
इस दौरान रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी निभा रहे बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने केदारघाटी क्षेत्र का भृमण किया …आदित्य कोठारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यो में तेजी लाते हुए आपदा से हुए नुकशान की जल्द भरपाई करने व अबरुद्ध हुए मार्गो को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए । इसके साथ ही कोठारी ने आपदा प्रभवित गाँव पहुँच कर प्रभावितों से मुलाकात की उन्हें सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए पार्टी पदाधिकारियों को भी प्रभावित परिवारों की मदद के निर्देश दिए।
साथ ही आदित्य कोठारी ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनने के साथ ही सुझाव भी लिए जिसमे स्थानीय लोगो ने केदारनाथ से चौमासी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने के सुझाव दिए जिसपर कोठारी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए बताया इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा कर दी है जिसके सर्वेक्षण का कार्य भी सुरु हो गया है । समिति ने रामपुर में आपदा से पीडित लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना व समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी मांगें। साथ ही कोठारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो स्थानीय व्यापारियों, होटल स्वामियों, घोड़ा, डण्डी, कंडी, यूनियन, टैक्सी यूनियन, एवं तीर्थ पुरोहितों समाज के साथ अलग अलग बैठकर वार्ता करें और उनके सुझाव ले ताकि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इस दौरान बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ समिति के लिए प्रभारी ऋषि कंडवाल, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नोटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भारत चौधरी, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, शामिल हुई इसके अतिरिक्त रुद्रप्रयाग जिले के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।