सीएससी में फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड अपडेट करने के धंधे का भंडाफोड़, दो आरापी गिरफ्तार
देहरादून में सेलाकुई के एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड अपडेट करने के धंधे का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। मौके से संचालक समेत दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। ये लोग ज्यादातर कम उम्र के मजदूरों के जन्म प्रमाण पत्र बनाकर आधार कार्ड अपडेट करते थे ताकि उनकी उम्र मजदूरी करने लायक दर्शाई जा सके। इनके आका बिहार और झारखंड में बैठे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए भी एसटीएफ ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।बुधवार को एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में चल रहे इस धंधे पर हुई कार्रवाई का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने पिछले दिनों ऋषिकेश में भी इसी तरह सीएससी में चल रहे धंधे का भंडाफोड़ किया था। इस मामले की जांच भी एसटीएफ ही कर रही है। इस बीच पता चला कि सेलाकुई में कुछ लोग आधार कार्ड को गलत तरीके से अपडेट कर रहे हैं। इसकी तस्दीक के लिए एक सीएससी पर छापा मारा गया। एसटीएफ की टीम को वहां बहुत से जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड मिले। इनके बारे में पूछने पर संचालक वाजिब जवाब नहीं दे पाया।
जरूरी पूछताछ के बाद दो आरोपियों इदरीश खान निवासी छतेनी, अरेली, गिनाही, शाहजहांपुर और रोहिल मलिक निवासी जनमपुर, सेलाकुई को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि सेलाकुई में बड़ी संख्या में बाहर से मजदूर काम करने आते हैं। लेकिन, इनमें से बहुत की उम्र कम रहती है और वे उद्योगों में काम नहीं कर सकते हैं। लिहाजा आधार कार्ड में उनकी उम्र बढ़ा दी जाती है। इसके लिए पहले एक वेबसाइट के माध्यम से उनकी उम्र में बदलाव किया जाता है। इस प्रमाण पत्र से आधार कार्ड में भी उम्र बदल दी जाती है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बिहार में बैठे आरोपियों के आकाओं ने तैयार कराई वेबसाइट