उत्तराखंड
कैबिनेट ने जोशीमठ राहत पैकेज को दी मंजूरी, स्लैब भी निर्धारित
आज सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं. जिसके तहत जोशीमठ में व्यावसायिक भवनों के लिए स्लैब निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में 5 स्लैब के मुताबिक ही व्यावसायिक भवनों को मुआवजा दिया जाएगा.वहीं, जोशीमठ में भूमि मुआवजा दर का मामला अगली कैबिनेट में लाया जाएगा. भूमि और भवन असुरक्षित होने पर दोनों का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा दुकानों के संबंध में भी स्लैब निर्धारित किए गए हैं. वहीं, किराए पर दुकान चला रहे लोगों को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.