देहरादून।
कल शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के सैकड़ों मार्ग अवरुद्ध है तो वही बादल फटने के कारण कई जगह भारी नुकसान हुआ है इसके साथ ही पुल टूटने से आवागमन अबरुद्ध है जँहा एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यो में जुटे है वंही मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में रह कर निगरानी करने के निर्देश दिए ।
वंही राजधानी देहरादून की बात करे तो मसूरी विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता में बादल फटने की बजह से आई भारी तबाही से सरखेत मालदेवता में भारी नुकसान हुआ है जिसकी सूचना मलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँच कर स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल मदद पहुचाने के निर्देश दिए , इसके साथ ही कबीना मंत्री जोशी ने इस आपदा में फसे लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुचाने के लिए मुख्यमंत्री से सेना के हेलीकॉप्टर की माँग की ।
साथ ही कैबिनेट मंत्री ने इस आपदा से निपटने के लिए आज के पूर्व निर्धारित अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर आपदा क्षेत्र में डेरा जमा दिया है। कैबिनेट मंत्री जानकारी मिलते ही सुबह 6 बजे आपदा क्षेत्र में पहुँच गए थे इस दौरान उन्होंने प्रभावितों का हाल चाल जानने के बाद हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया।