उत्तराखंड
पाँच दिसम्बर तक प्रस्तावित सत्र दो दिन में हुआ समाप्त विपक्ष ने उठाये सवाल सुनिए विधानसभा अध्यक्षा ने नेताओं को क्या दिया जवाब।
देहरादून।
उत्तराखंड में विधायी कार्य निपटने के साथ ही सात दिन का शीतकालीन सत्र सिर्फ दो दिन में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। सदन पांच दिसंबर तक प्रस्तावित था। देर शाम विस के प्रभारी सचिव हेम पंत ने सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की अधिसूचना भी जारी कर दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सदन टैक्स देने वालों के पैसे से चलता है। जब मेरे पास कोई भी बिजनेस नहीं होगा तो मेरे लिए सत्र चलाना बेमानी होगा। जो काम मेरे पास आया, उसे दो दिन पूरा कर दिया गया। किसी का राजनीतिक एजेंडा हो सकता है। केवल उसके लिए सत्र चलाऊं, यह उचित नहीं है। पैसा मुश्किल से कमाया जाता है।
ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधानसभा अध्यक्ष