कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार पर उठाए सवाल
अयाज अहमद को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख बनाने के लिए मंत्री के अनुमोदन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में मंत्री के पीआरओ की ओर से पूर्व निजी सचिव के खिलाफ केस दर्ज कराने पर जहां सचिवालय संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है, वहीं लोनिवि के कर्मचारियों ने भी एचओडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध किया है।
इस सबके बीच अब लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिए हैं। बकौल महाराज-जांच अधिकारी ने कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद मुझसे जानकारी तक नहीं ली।
दरअसल इस मामले में महाराज के पीआरओ की ओर से डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में निजी सचिव रहे इंद्रप्रताप सिंह पर विभागीय मंत्री के संज्ञान में लाए बिना, इंजीनियर अयाज अहमद को प्रमुख अभियंता बनाए जाने की फाइल को अपने स्तर पर ही अनुमोदन दे देने का आरोप है। महाराज की शिकायत पर इस मामले की जांच अपर सचिव प्रताप शाह को सौंपी गई थी। शाह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निजी सचिव पर अपने स्तर से अनुमोदन देने के आरोप साबित नहीं हुए।