देहरादून।
आज डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन ने प्रेस वार्ता करके कहा की 1 जुलाई से आशा कार्यकर्ता एवं नगर निगम की टीम मिलकर घर-घर जाकर जागरूक अभियान डेंगू के रोकथाम को लेकर लोगों को अवगत करा रहे हैं जिस में अब तक 83397 घर जाकर लोगों को अवगत किया गया है और जहां कहीं डेंगू का लारवा मिल रहा है उसको नष्ट करने का काम किया जा रहा है जिस में अभी तक 339 घरों से डेंगू लार्वा मिला जिसको नष्ट कर दिया गया है साथ ही उन्होंने आगे कहा की देहरादून में 100 वार्ड है जिसके लिए एक माइक्रो प्लान नगर निगम की टीम और आशा कार्यकर्ता के द्वारा बनाया गया जिसके तहत डेंगू लार्वा साइकिल ड्राइव चलाई जा रही है ताकि डेंगू लार्वा प्राप्त होने पर एकदम नष्ट करा जाए और इसके बारे में लोग ज्यादा जागरूक हो इसके बारे में लगातार काम किया जा रहा है।