Chardham Yatra: पहाड़ों में अगले कुछ दिन खराब रहेगा मौसम, केदारनाथ के पंजीकरण पर 25 मई तक लगी रोक
उत्तराखंड चार धाम यात्रा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में चार धाम यात्रा मार्ग पर पहाड़ी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ सकता है।
ऐसे में तीर्थयात्रियों के दर्शन के कार्यक्रम में दिक्कत आ सकती है। केदारनाथ दर्शन के लिए नए पंजीकरण 25 मई तक रोक दिए गए हैं। केदारनाथ धाम में नए पंजीकरण पर रोक 15 मई तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। 14 मई रविवार को भी केदारनाथ धाम में हिमपात हुआ है।
खराब मौसम में केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है. केवल वही भक्त दर्शन कर सकेंगे जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण कराया है। नए श्रद्धालु 26 मई से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। केदारनाथ में अभी भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।
रविवार को भी आधे घंटे तक धाम में हिमपात हुआ। मौसम को देखते हुए नए पंजीयन पर रोक लगाई गई है ताकि पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए धाम में पर्याप्त व्यवस्था की जा सके। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले गए थे. यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट 22 अप्रैल को तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए गए थे।