देहरादून।
आज दिनाक़ 29.09.2022 से दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उत्तराखंड की मेजबानी में देहरादून में आयोजित किया जा रहा है जिसमे लगभग 400 पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है कुल 14 वर्गो में पदाधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार एवं अनुकरण हेतु विभिन्न प्रदेशो से आए हुए अतिथियों एवं पदाधिकारियों को राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा उद्घाटन सत्र में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर राष्ट्रीय महामंत्री महामंत्री डा शंभु कुमार व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी , संगठन महामंत्री अजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर की सुरुआत हुई। जिसका कल समापन होगा , इस प्रशिक्षण शिविर के समापन में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल सन्तोष व मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी रहेगी ।
इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान केन्द्र द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित की योजनाओं के सम्बंध में केंद्रीय नरेतत्व के द्वारा कार्यकर्तओं को जानकारी उपलब्ध कराते हुए इन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाएगा ।