उत्तराखंडमंत्रिपरिषदराजनीतिवायरल न्यूज़
धामी सरकार के राज्यमंत्री डाबर के वायरल वीडियो से मचा बवाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कोठारी ने किया बचाव।


देहरादून।।
धामी सरकार में दर्जा राज्य मंत्री विश्वास डाबर का कानून को हांथ में लेते हुए धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया व मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसपर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पार्टी की ओर से डाबर का बचाव करते हुए कहा इस वीडियो के सम्बन्ध में डाबर जी स्पष्ट कर चुके है कि इसमें एआई का प्रयोग करते हुए काट छांट की गई है । उनके द्वारा न तो धमकी दी गयी है और न ही गोली मारने की कोई बात कही गयी है इसलिए यह स्पष्ट है कि इसमें तकनीक का प्रयोग कर विश्वास डाबर की छवी को खराब करने का काम किया गया है …..सुनिए आदित्य कोठारी का बयान
…इसके साथ ही कोठारी ने कहा इस वारयल वीडियो की क्या सत्यता है उसकी जाँच भी होनी चाहिए तभी सत्यता उजागर होगी।