उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 226 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री धामी ने दिए नियुक्ति पत्र कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल मेयर गामा भी रहे मौजूद।
देहरादून।मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों की पालिका अकेन्द्रीयित सेवा के अंतर्गत उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर नगर निगम देहरादून द्वारा विकसित किए गए सिटीजन एप ‘वन स्टॉप सोल्यूशन’ लांच किया। साथ ही ओडीएफ प्लस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु जनपद हरिद्वार एवं जनपद टिहरी को एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक श्रमदान करने के लिए देहरादून एवं ऊधम सिंह नगर जनपद को पुरस्कृत किया।
हमारी सरकार रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रियाएं तेजी से चल रही हैं, सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ हों, इसके लिए उत्तराखण्ड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है।