मुख्यमंत्री धामी ने विधायकों से मांगें थे 10-10 योजनाओं के प्रस्ताव एक माह के बाद भी विधायक दिख रहे लाचार, नैनीताल विधायक तो खुद कर रही गलती का एहसास।

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश के समग्र विकास को लेकर योजनाएं बना रहे हैं। और अधिकारियों के साथ योजनाएं समय पर पूरी हो इसकी समीक्षा कर रहे हैं ।
इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों से 10_10 प्रस्ताव मांगे थे , लेकिन एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी बहुत से विधायकों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अभी तक 10 योजनाओं से सम्बंधित प्रस्ताव भी तैयार नही कर पाए इसमे इस नही है कि विपक्षी विधायक ही है बल्कि बीजेपी के भी तमाम ऐसे विधायक है जिन्होंने मुख्यमंत्री के इस आदेश पर कोई अमल नही किया ।
वंही भाजपा से नैनीताल विधायक सरिता आर्य का तो गजब हाल है ।
उनका कहना है कि उन्होंने प्रस्ताव तैयार किया था मगर उसमें मिस्टेक _( गलती) हो गई है प्रस्ताव गलत तैयार हो गया है जिसकी वजह से वह सरकार को अपना प्रस्ताव नहीं भेज पा रही है ।
साथ ही उनका ये भी कहना है कि प्रस्ताव में गाँव का नाम और ब्लॉक भी गलत लिख गयी है लेकिन माही इस गलती को सुधारकर फिरसे प्रस्ताव तैयार करेंगे तब मुख्यमंत्री को सौपेंगे मैं मानती हूँ कि मुझसे गलती हुई है और देरी भी ।
मगर बड़ा सवाल है कि जब विधायक ही प्रस्ताव को गलत तरीके से बनाएंगे तो आखिर योजनाएं कैसे पूरी होगी ?
सुनिए सरिता आर्या विधायक भाजपा नैनीताल का बयान