देहरादून
विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। तो वही, अगले 4 महीनों के लिए सरकार ने करीब 21117 करोड का लेखानुदान बजट को सदन के पटल पर रखा है। विधानसभा सत्र के पहले दिन चले सत्र के दौरान पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ तो वही भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बजाय लेखानुदान बजट सरकार द्वारा सदन के पटल पर रखा गया।
लेकिन इसी बीच विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर आपत्ति खड़ी करते हुए इस अभिभाषण पर चर्चा की मांग की और राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार को घेरने का काम किया। वहीं विपक्ष के लगातार हो रहे हंगामे के बीच जैसे ही लेखानुदान बजट सदन के पटल पर रखा गया। उसके बाद तुरंत हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधानसभा की कार्रवाई कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा सदन के पटल पर रखा गया लेखानुदान बजट अगले 4 महीनों के लिए लाया गया है तो वही 4 महीने बाद सरकार एक बार फिर से बजट को पेश करेगी तो वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लेखानुदान बजट की जानकारी देते हुए बताया कि आज लेखानुदान बजट को सदन के पटल पर रखा गया है तो ही कल इस पर चर्चा की जाएगी।