अवैध धार्मिक ढांचों को हटाने की कवायद- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बनें चार मजार हटाए गए
शासन की सक्रियता के बाद वन क्षेत्रों व आसपास अवैध रूप से बनाई गई धार्मिक संरचना को हटाने की कवायद जारी है। इसी के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में भी चार जगह पर बनाई गई मजार हटाई गई। इन जगह पर संरचना बनाकर छोड़ दी गई थी।
उत्तराखंड के जंगलों व अन्य जगह पर अवैध रूप से धार्मिक संरचना बनाई गई है। इन्हें हटाने के लिए शासन काफी गंभीर है। इसी के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व के अफसरों द्वारा जंगल में बनी नई पुरानी धार्मिक संरचनाओं को चिन्हित किया गया था।
कार्बेट रिजर्व के जंगल में चार जगह चिंह्नित अवैध रूप से बनीं मजार
कार्बेट प्रशासन के मुताबिक चार जगह पर ऐसी मजार का स्वरूप मिला, जहां लोगों की आवाजाही नहीं पाई गई। बिजरानी रेंज के स्टाफ द्वारा कई लोगों से उन स्थलों के बारे में पूछा भी गया था। बताया जाता है कि उन स्थलों के बारे में कोई जानकारी नहीं कार्बेट प्रशासन को नहीं मिल पाई कि वह किसके द्वारा बनाई गई थी। कौन लोग वहां आते थे।
बिजरानी रेंजर बिंदर पाल ने सात मई को अपनी टीम के साथ चार जगह पर बनी मजार के स्वरूप को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया बिजरानी रेंजर पाल ने बताया कि दो मजार चोरपानी बीट व दो आमडंडा बीट फुलताल ब्लाक कक्ष संख्या सात में बनाकर छोड़ी गई थी।
सीटीआर के उपनिदेशक डी नायक ने बताया कि जंगल से अवैध रूप से बनाए गए धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।