देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सख्त रुख अपनाते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था-Intelligence-साइबर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत तथा बेहतर करने का फरमान जारी किया. उन्होंने कहा,`जन समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए. उन पर फ़ौरन कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए टीम वर्क से कार्य किए जाएं। जिन कार्यों का समाधान थाना एवं जिला स्तर पर हो सकता है, वे अनावश्यक रूप से पुलिस मुख्यालय एवं शासन स्तर पर न आएं. आम लोगों के साथ पुलिस का बर्ताव अच्छा होना जरूरी है. साथ ही असामाजिक गतिविधियों पर गहनता से नजर रखी जाए.संबंधितों पर सख्त कार्रवाई में ढिलाई न बरती जाए.
उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। ड्रोन का बेहतर उपयोग भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं आपदा प्रबंधन में अधिक बेहतर ढंग से किया जाए. पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए अन्य राज्यों की व्यवस्था का भी अध्ययन किया जाए. भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए.इसमें पुलिस, शिक्षा, समाज कल्याण एवं अन्य संबंधित विभागों को शामिल किया जाए।