
देहरादून 4 जुलाई।
प्रदेश की बीस सूत्रीय के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने मुख्यमंत्री धामी के 4 वर्ष को ऐतिहासिक उपलब्धियां का कालखंड बताया है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा, आज उनकी सरकार की नीतियों से प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश की जीडीपी, राजस्व वृद्धि के अतिरिक्त विकास के सभी मानकों पर हम लगातार नए आंकड़े छू रहे है। सुनिए ज्योति गैरोला का बयान
नीति आयोग से लेकर देश की बड़ी-बड़ी एजेंसियां आज उत्तराखंड को शीर्ष रैंकिंग दे रही हैं। रिकॉर्ड सरकारी नौकरियों के साथ निजी क्षेत्रों और स्वरोजगार में युवाओं को मिल रहे रोजगार से प्रदेश में बेरोजगारी दर बहुत तेजी से कम हो रही है। इन्वेस्टर सबमिट के सफल आयोजन से एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश अब तक धरातल पर उतर चुका है। हवाई सड़क रेल सभी तरह की कनेक्टिविटी में सुधार होने से प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय बूम हो रहा है। केंद्र की जैविक खेती और स्थानीय कृषि उत्पादों से जुड़ी योजनाओं को शत प्रतिशत सफलता से क्रियान्वहन किया गया, जिससे किसानों की आर्थिकी में भी वृद्धि हो रही है।