देहरादून
उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां सेनिको को मध्य में रख कर चुनावी मैदान में जा रही है , वहीं आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला देहरादून पहुचे जंहा पर उन्होंने वन रैंक वन पेन्शन की खामियों का जिक्र किया और भाजपा पर जमकर वर्षे वही कांग्रेस को सैनिकों का सच्चा हितैसी बताया।
वही सुरजेवाला की मंच पर तमाम कांग्रेस के नेता बैठे रहे लेकिन सेनिको के सम्मान की बात करने वाले सुरजेवाला समेत अन्य किसी को भी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बुजुर्ग कैप्टन बलवीर सिंह रावत मंच के नीचे खड़े खड़े सेनिको की तारीफ के कसीदे सुनते रहे उन्हें मंच पर जगह तक नशीब नही हुई , जब पत्रकरो ने इस सम्बन्ध सुरजेवाला से सबाल किया तब जा रक सभी नेताओं ने शर्माते हुए उन्हें मंच पर स्थान दिया गया। और सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा कैप्टन साब प्रेस वार्ता सुरु होने के बाद पहुँचे इसलिए उन्हें मंच पर जगह देने में चूक हुई।