उत्तराखंड

सीएम धामी ने किया राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, खिलाड़ियों के लिए की ये घोषणा

उत्तराखंड में न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को भी अब प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अभी तक इन खिलाड़ियों को सिर्फ प्रशस्ति पत्र दिया जाता था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन पर यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर के प्रथम विजेता को 300, द्वितीय को 200 तथा तृतीय को 150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विकासखंड, जनपद और राज्य स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भी 40-50 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की। ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी को 300 की जगह अब 500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं, दूसरा स्थान पाने वाले को 200 की जगह 400 और तृतीय को 150 के बदले 300 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसी प्रकार जनपद स्तर पर प्रथम विजेता को 700 के बदले 800 रुपये, द्वितीय को 500 के बजाय 600 और तृतीय को 300 से 400 रुपये दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ी को एक हजार की जगह 1500, द्वितीय को 600 की जगह 1000 और तृतीय आने वाले खिलाड़ी को 400 रुपये के स्थान पर 700 रुपये दिए जाएंगे।

शूटिंग रेंज का लोकार्पण
खेल महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय खेल की शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 31.18 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया।

भोजन राशि में भी 75 रुपये की बढ़ोतरी
सीएम धामी ने कहा कि अभी तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को भोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि 150 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करना है। 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड करेगा। इससे राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय खेलों में परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को नवाजा

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों को दो करोड़ से लेकर 33 हजार रुपये तक के चेक सौंपे। सीएम ने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे महान और खेलोगे कूदोगे तो भी बनोगे महान।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित समारोह में खेलमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अब समाज में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति सोच में बड़ा परिवर्तन हुआ है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक खेल प्रतिभाओं को आगे लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट खिलाड़ी उन्नयन योजना से खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं। 2024 में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेजी से चल रही है।

वहीं, विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि युवा खेल में अनुशासन एवं जीत के लिए लक्ष्य बनाकर प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि सालों से बंद पड़ा आइस स्केटिंग रिंग भी खोला जाना चाहिए। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रायपुर ममता देवी, खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक राकेश चंद्र डिमरी आदि मौजूद रहे।

इन खिलाड़ियों को मिली धनराशि

अभिनव देशवाल   शूटिंग, डैफ ओलंपिक    दो करोड़
शौर्य सैनी      शूटिंग, डैफ  ओलंपिक    एक करोड़
रेशमा पटेल    एथलेटिक्स    187500
सूरज पंवार     एथलेटिक्स    375000
चंदन सिंह      एथलेटिक्स    375000
माया कुमारी    एथलेटिक्स    75000
मोहन रामस्वरूप भारद्वाज    तीरंदाजी    500000
अनुरोध पंवार    शूटिंग    666666
शपथ भारद्वाज    शूटिंग    125000
आर्यवंश त्यागी    शूटिंग    166666
अदिति भट्ट    बैडमिंटन    33333
निकिता चंद    बॉक्सिंग    150000
निवेदिता कार्की    बॉक्सिंग    150000

इन प्रशिक्षकों को मिला सम्मान
नाम               खेल         धनराशि
अनूप बिष्ट    एथलेटिक्स    328125
प्रताप सिंह    एथलेटिक्स    37500
संदीप कुमार  तीरंदाजी    250000
सुभाष राणा    शूटिंग    146666
डीके सेन       बैडमिंटन    450000
भास्कर चंद्र भट्ट    बॉक्सिंग    75000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button