उत्तराखंड
सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को किया तलब, अवैध खनन पर जताई नाराजगी
उत्तराखंड में आए दिन खनन माफिया की गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार तो सामने आया है कि खनन माफिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला कर देते हैं. खनन माफियाओं की वजह से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है. यही कारण है कि अब खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को तलब किया है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को किया तलब: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन के जुड़े मामलों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. खनन माफिया के खिलाफ किसी भी कीमत पर नरमी न बरती जाए. दरअसल, हाल ही में कैंट कोतवाली क्षेत्र के जैंतनवाला में अवैध खनन का मामला सामने आया था.