
देहरादून
14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार का आखिर दिन था. इसी के तहत राज्य में आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. तमाम प्रत्याशियों ने आखिरी दिन पूरी जी जान के साथ चुनावी प्रचार किया. देहरादून की कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने भी क्षेत्र में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होने कहा कि जनता में काफी उत्साह है। जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार है। बीजेपी ने जो वादे जनता से किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया इस दौरान उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव बीजेपी को सबक सिखाने का है। 14 फरवरी फैसले की घड़ी है। इसलिए बीजेपी को सबक सिखाएं ओर अपने पंच सेकेण्ड के बटन दबाने के समय का सही प्रयोग करे ताकि आप को अगले 5 वर्षों तक पछतावा न हो, ऐसे योग्य अपने बीच के प्रत्याशी को चुने जो आप के हर सुख दुःख में आप के साथ खड़ा रहे।