
राजधानी देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस ने जीत हाँसिल कर भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है , हालांकि इस सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पहले से ही अपनी कमजोरी मान रही थी लेकिन मौजूदा विकासनगर से विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने संगठन से जीत का दावा करते हुए टिकट हाँसिल की थी लेकिन आज सुबह से ही कांग्रेस के दबंग नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष रहे चकराता से वर्तमान विधायक प्रीतम सिंह ने जीत का दम भरते हुए हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ जिलापंचायत कार्यालय पहुँच कर अपने पक्ष में मतदान करवाया और वंही पर बैठकर मतगदना का इन्तजार किया जैसे ही रिजल्ट आउट हुआ समर्थकों में जश्न सौ गुना हो गया समर्थों ने अपने नेता प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को कंधे पर उठा जमकर जश्न मनाया। देखिए जश्न के कुछ नजारे
वंही कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी देहरादून में विजयी हुए जिसमे अध्यक्ष पद पर शुखविन्दर कौर व उपाध्यक्ष के पद पर प्रीतम सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह विजयी हुए , जैसे ही अभिषेक जीत का प्रमाणपत्र लेकर बाहर निकले तो इन्तजार कर रहे समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर रंग गुलाल उड़ाकर ढोल नगाड़े की धुन में कुछ इस तरह से जश्न मनाया देखिए नजारा
यंहा आपको बतादें कि देहरादून जिलापंचायत सदस्य की कुल 30 सीटे है जिसमे से जीत के लिए 16 मत हाँसिल करने थे जिसमे से कांग्रेस की जिलापंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शुखविन्दर कौर को कुल 17 मत मिले जबकि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अभिषेक को 18 मत प्राप्त हुए।