रावत की बगावत से G-23 को मौका, मनीष तिवारी बोले- लुटिया डुबोकर ही मानेंगे
कांग्रेस नेता हरीश रावत के उत्तराखंड चुनाव में संगठन से सहयोग न मिलने वाले बयान को लेकर कांग्रेस के अंदर ही एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है। जी-23 नेताओं में शामिल मनीष तिवारी ने इशारों में हरीश रावत पर तंज कसा है और कहा इशारों में कहा है कि वह लुटिया डुबोकर ही मानेंगे। दरअसल, मनीष तिवारी ने तंज भरे अंदाज में ट्वीट किया कि पहले असम, फिर पंजाब और अब उत्तराखंड, भोग पूरा ही पाउण गे, कसर न रह जावे कोई। बता दें कि तिवारी पहले भी पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से लेकर कांग्रेस हाईकमान के नए नेताओं पर निशाने साधते रहे हैं।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है. जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं. जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं. मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि #हरीश_रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है!’