

उत्तराखंड ,देहरादून।।
उत्तराखंड के सबसे बड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज दून व मेडिकल काउंसिल के बीच वेहतर समन्वय बनाने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में चुनावी प्रक्रिया को अपनाया गया जिसमें इक्षुक 3 चिकित्सकों ने नामांकन किया था जिसके लिए आज मतदान कराया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम के पन्त विजयी हुए डॉ महेंद्र कुमार पंत पिछले कई वर्षों से चिकित्सा शिक्षा व मेडिकल कॉलेज के बीच समन्वय का कार्य करते भी रहे है इन्हें चिकित्सा के साथ ही प्रशासनिक कार्य का भी लंबा अनुभव है।
ये रहे चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा और ये अपनाई गई प्रक्रिया।
तीन लोगों की उम्मीदवारी में चुनाव विधिवत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई । चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ राजीव कुशवाहा ने अपना योगदान दिया।
सभी संकाय सदस्यों ने अपना मतदान किया ।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ गीता जैन की देख रख में मतों की गढ़ना हुई जिसमें
डॉ महेंद्र कुमार पंत को ६३ मत
डॉ अनंत को ४६ मत
डॉ भावना पंत की १२ मत प्राप्त हुए।
मत गढ़ना के बाद प्रधानाचार्य प्रोफेसर गीता जैन ने डॉ महेंद्र कुमार पंत को विजय घोषित किया।