
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा महानगर देहरादून ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
देहरादून, 17 सितंबर 2025:
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया। भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं और आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ यह आयोजन सेवा, समर्पण और जनकल्याण का प्रतीक बन गया।
देहरादून महानगर कार्यालय में आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। शिविर की शुरुआत प्रातः 10 बजे हुई और दिनभर चला। कार्यक्रम में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जो उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों की सेवा में लगाया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा ‘सेवा ही संगठन’ और ‘सबका साथ, सबका विकास’ जैसे मूल्यों को अपने कार्यों में उतारा है। रक्तदान शिविर जैसे आयोजन उन्हीं मूल्यों को समाज के बीच जीवंत करने का प्रयास हैं।”
स्वास्थ्य मानकों का रखा गया पूरा ध्यान
शिविर के दौरान मेडिकल टीम की ओर से सभी रक्तदाताओं की जांच की गई जिसमें रक्तचाप, हीमोग्लोबिन और वजन जैसी स्वास्थ्य जांचें शामिल रहीं। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और फलाहार भी प्रदान किया गया।
महिलाओं और युवाओं की उल्लेखनीय भागीदारी
इस आयोजन में महिलाओं और युवाओं की सक्रिय उपस्थिति विशेष रूप से देखने को मिली। कई युवा पहली बार रक्तदान करते हुए नज़र आए और उन्होंने भविष्य में नियमित रक्तदान का संकल्प लिया। महिलाओं की भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि समाज सेवा में सभी वर्ग समान रूप से योगदान दे रहे हैं।
सेवा पखवाड़ा के तहत अन्य सामाजिक कार्य भी
रक्तदान के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा वृद्धाश्रमों में सेवा कार्य जैसे अन्य सेवा कार्यक्रम भी चलाए। इन प्रयासों से समाज में जागरूकता और सेवा भाव का सशक्त संदेश गया।
गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, महामंत्री दीप्ति रावत, विधायक सविता कपूर, खजान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, राजेन्द्र सिंह ढिल्लो, संध्या थापा, विनय गोयल, पुनीत मित्तल, आदित्य चौहान, नेहा जोशी, समीर डोभाल, अर्चित डाबर, उमा नरेश तिवारी, संदीप मुखर्जी, विपुल मंडोली, विनोद शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षत जैन, संदीप बिजल्वान, महिपाल सिंह पासवान, विजय जयपुरिया, संकेत नौटियाल, ओम कक्कड़, श्रीमती पुनम ममगांई, तृप्ता जाटव, सीता रावत, जगदीश सेमवाल, मोतीराम गौतम, बिजेन्द्र थपलियाल सहित भाजपा महानगर और मंडल स्तर के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
समाज सेवा की ओर एक प्रेरणादायक पहल
यह रक्तदान शिविर सिर्फ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को विशेष बनाने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह उनके सेवाभावी दृष्टिकोण, जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और समाज सेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने का एक प्रभावी मंच भी बना। ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बल मिलता है।