

देहरादून।
देहरादून की पहचान रखने वाली यंहा की लीची व बाँसमती अब बिलुप्त होती जा रही है जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी स्विकार करते हुए कहा कि जिस तरह से देहरादून का अनियोजित विकास हो रहा है बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बन रही है उससे देहरादून की मशहूर लीची व चावल की पैदावार अब न के बराबर रह गयी है । सुनिए कृषि मंत्री का बयान
साथ ही कृषि मंत्री ने इस ओर किये जा रहे कार्य के सम्बन्ध में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा भले ही देहरादून से लीची की पैदावार कम हो गयी हो लेकिन रामनगर की लीची पूरे देश में जा रही है और वैसे ही बाँसमती भले ही देहरादून में अब पैदा नही हो रही है लेकिन विकासनगर व दुधली क्षेत्र में अभी भी पैदा हो रही है इसके साथ ही मंत्री का कहना है कृषि विभाग ने ऊधम सिंह नगर में बाँसमती के योग्य कृषि क्षेत्र को डेवलप किया जा रहा है।