उत्तराखंडखाद्यानजिला प्रशासन
जिला प्रशासन हरिद्वार की बड़ी कार्यवाई , एक राईस मिल में मारा छापा सैकड़ो कुन्तल सरकारी राशन बरामद, खाद्य आपूर्ति विभाग में मचा हड़कम्प।
उत्तराखंड, हरिद्वार।
बड़े पैमाने पर हरिद्वार के बहादराबाद में सरकारी राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई है। SDM सदर के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में एक राइस मिल से 650 कुंतल सरकारी राशन के चावल मिले हैं। शिकायत मिलने पर एसडीएम अजय वीर सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ राइस मिल पर पहुंचकर छापेमारी की। एसडीएम की पूछताछ में मिल प्रबंधन सरकारी चावलों के बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद एसडीएम ने गोदाम को सीज करते हुए मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी चावलों की कालाबाजारी में सरकारी गोदाम के कर्मचारी या राशन डीलरों की मिलीभगत हो सकती है। एसडीएम की कार्रवाई से खाद्य आपूर्ति विभाग में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एक बार फिर सरकारी राशन की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी उजागर हुई है।