उत्तराखंडदेश

दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने की बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में 15 अगस्त को वरक्षारोपण करने का लिया निर्णय।

देहरादून।

आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को देहरादून प्रेस क्लब के पास दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तहत सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अध्यात्म एवं वृक्षारोपण के विषयक एक परिचर्चा बैठक हुयी, बैठक में देहरादून के कई गणमान्य व्यक्तियों तथा सेवा संगठनों से जुडे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया I

बैठक में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये, इसके साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन दिनांक 15 अगस्त 2024 को महर्षि अरबिंदो और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला में किया जाना है I

बैठक में अध्यात्मिक एवं सेवा कार्यों के प्रकल्पों पर चर्चा हुयी, जिसमें विशेष रूप से वृक्ष लगाने व वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया गया I बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वाधान में आगे भी कई सामाजिक कार्य किये जायेंगे I

बैठक में  सत्येन्द्र सिंह,  प्रदीप गोयल, हरीश नारंग, पूनम सिंह, एस०पी० सिंह, संजीव पण्डे, शिव जी राय, अनिल मिश्रा, ए०राठौर,  संदीप कुमार, विशाल वर्मा, नरेन्द्र लाल,  राज बहादुर थापा आदि कई अन्य गणमान्य और सामाजिक संस्थाओं से जुडे कार्यकर्ता उपस्थित थे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button