देहरादून।
रेलवे स्टेशन देहरादून परिसर में दून टैक्सी ऑनर्स एशोसिएशन की पार्किंग व बूथ हटा कर रेलवे प्रशासन द्वारा किसी अन्य फर्म को पार्किंग स्थल का टेण्डर जारी कर दिया गया जिसके विरोध में आज टैक्सी यूनियन ने रेलवे स्टेशन पर रेल बोर्ड की सदस्य गीता ठाकुर का घेराव कर अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया ।
इस सम्बंध में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष राजीव कक्कड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी यूनियन बहुत पुरानी यूनियन है जोकि देश भर से आने वाले यात्रियों को देहरादून से सुबिधा प्रदान करती है पिछले वर्ष आई कोविड महामारी के कारण कुछ दिनों के लिए कारोबार बन्द हो गया था।
जबकि उससे पहले यूनियन के द्वारा रेलवे को तय किराए का भुगतान भी किया जा रहा था उसके बाद अचानक रेलवे प्रशासन द्वारा अनुबन्ध समाप्त किये बिना ही अन्य फर्म को पार्किंग का कॉन्टेक्ट दे दिया गया जबकि हमारी यूनियन को 2015 से यह स्थल बूथ व पार्किंग के लिए एलॉट था आज हमारे सामने वाहन खड़े करने के साथ ही बूथ संचालित करने व रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया है इसलिए हमारी माँग है कि हमें हमारा बूथ व पार्किंग वापस की जाए । वंही इस मामले पर यात्री सुविधा सेवा समिति की सदस्य गीता ठाकुर का कहना है कि यह घर का मामला है दोनों एक ही परिवार के है इन सभी लोगो से बात कर जल्द ही यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा।
राजीव कक्कड़
अध्यक्ष दून टैक्सी ऑनर्स एसोसेशियन ,रेलवे स्टेशन देहरादून।