देहरादून।
राजधानी देहरादून के चकराता रोड स्थित मशहूर आनन्दम रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में लगे हिडेन कैमरे की शिकायत पर दून पुलिस ने तत्काल कार्यवाई करते हुए रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारियों से पूँछताछ करने के बाद रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बन्ध में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट में खाना खाने गयी एक फेमिली के द्वारा महिला बाथरूम में हिडेन कैमरा लगे होने की शिकायत की गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए देर रात तक रेस्टोरेंट के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की और मौके की जाँच की तो कोई भी कैमरा या डिवाईस नही मिला लेकिन मामले कि गम्भीरता को देखते हुए शक्ती से पूंछताछ की गई तो पता चला कुछ दिन पूर्व बाथरूम के ऊपर लगी टायल्स के बीच एक चूहा मर गया था जिसको निकालने के लिए वँहा की टाइल्स को तोड़ा गया था उसी का फायदा उठाते हुए स्वीपर के द्वारा इस तरह की हरकत की गई है उसके बाद स्वीपर को गिरफ्तार करते हुए पूंछतांछ की है तो उसने बताया टाइल्स को हटा कर अपना मोबाइल फोन ऑन कर वह रख देता था और बाद में उसे हटा देता था जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत हुई उसने कल फिर अपना मोबाइल वँहा से हटा लिया था और उसके द्वारा बनाये गए वीडियो भी डिलीट कर दिए थे लेकिन पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर वीडियो की रिकवरी की जा रही है। सफाई कर्मचारी पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाई की जा रही है।
सुनिये एसएसपी अजय सिंह का बयान
हालाँकि पुलिस के द्वारा शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाई तत्काल जरूर की गयी जो दोषी था उसकी गिरफ्तारी भी हो गयी और अब कानूनी कार्यवाई भी की जा रही है इसके पुलिस की इस तत्परता के लिए बधाई लेकिन उस रेस्टोरेंट मालिक की लापरवाई पर कार्यवाही क्यों नही , उदाहरण के लिए देहरादून के भी ऐसे कई मामले है जिसमे किसी स्कूल के एक कर्मचारी के द्वारा किसी गलत कार्य मे संलिप्त होने पर उसके प्रिंसिपल , प्रबंधक आदि पर भी कार्यवाई की गई तो फिर इस रसूखदार रेस्टोरेंट मालिक की इतनी बड़ी लापरवाही पर कार्यवाई क्यों नही??