उत्तराखण्ड विधानसभा चुनावों के लिये आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। नामांकन प्रक्रिया संबंधित विधानसभा सीट की तहसील में होगी। निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी के साथ केवल दो अन्य लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। प्रत्याशी किसी तरह की रैली नहीं निकाल पाएंगे। प्रत्याशियों के काफिले में केवल दो वाहन शामिल होंगे। जिन्हें चुनाव कार्यालय से 200 मीटर दूर पार्क करना होगा। नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी। 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे तक चलेगी। 10 मार्च को मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।